छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री साय आज मध्यप्रदेश दौरे पर
Dec 7, 2025, 09:48 IST
रायपुर 7 दिसंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज रविवार काे एक दिवसीय मध्यप्रदेश दौरे पर रहेंगे। वे आज दोपहर करीब 2:30 बजे रायपुर से भोपाल के लिए रवाना होंगे। भोपाल पहुंचकर मुख्यमंत्री साय मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॅा. मोहन यादव से मुलाक़ात करेंगे। इस दौरान वे डब्ल्यूआरडी विभाग की प्रस्तुति के साथ बैठक में शामिल होंगे। शाम करीब 5 बजे श्यामला हिल्स स्थित मुख्यमंत्री निवास में दोनों मुख्यमंत्रियों के बीच विस्तृत चर्चा होगी। बैठक के बाद मुख्यमंत्री साय आज रात काे ही करीब साढ़े 11 बजे भोपाल से छत्तीसगढ़ लौट आएंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल