मुख्यमंत्री साय की अध्यक्षता में साल की अंतिम कैबिनेट बैठक आज
Dec 31, 2025, 09:51 IST
रायपुर 31 दिसंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आज बुधवार काे मंत्रालय महानदी भवन में छत्तीसगढ़ सरकार की साल की अंतिम कैबिनेट बैठक होगी। बैठक सुबह 11 बजे से शुरू होने वाली इस बैठक में सरकार के कई अहम निर्णयों पर चर्चा होने की संभावना है।
सूत्रों के अनुसार, बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, कर्मचारियों से जुड़े प्रस्ताव प्रमुख चर्चा का विषय होंगे। इसके अलावा कमिश्नरी, धर्मांतरण संशोधन विधेयक और जमीन रजिस्ट्री जैसे संवेदनशील मामलों पर भी कैबिनेट में आवश्यक निर्णय लिए जा सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल