छत्तीसगढ़ में 110 लाख 54 हजार मीट्रिक टन धान का उठाव
Feb 19, 2024, 17:10 IST
रायपुर, 19 फ़रवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा अब तक किसानों से 144.92 लाख मीट्रिक टन धान की समर्थन मूल्य पर रिकार्ड खरीद की जा चुकी है। कस्टम मिलिंग के लिए निरंतर धान का उठाव जारी है। मार्कफेड के महाप्रबंधक से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक 121 लाख 66 हजार 764 मीट्रिक टन धान के उठाव के लिए डीओ जारी किया गया है, जिसके विरूद्ध मिलर्स द्वारा 110 लाख 54 हजार 754 मीट्रिक टन धान का उठाव किया जा चुका है।
हिन्दुस्थान समाचार/ गेवेन्द्र