कोरबा में सीमेंट की बढ़ती कीमतों के विरोध में कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

 


कोरबा, 12 सितंबर (हि.स.)।कोरबा में सीमेंट की बढ़ती कीमतों के विरोध में कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत के नेतृत्व में शहर एवं ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के द्वारा टी पी नगर चौक में धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश सरकार पर सीमेंट कंपनियों को संरक्षण देने और आम जनता को लूटने का आरोप लगाया।

कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने कहा कि प्रदेश भर में सीमेंट को प्रति बोरी 50 रुपये के बढ़े हुए दाम में बेचा जा रहा है, जो कि प्रदेश की भाजपा सरकार की लापरवाही का परिणाम है। उन्होंने आगे कहा कि चुनाव जीतने के लिए महतारी योजना का लालच देकर महिलाओं को ठगा जा रहा है और प्रदेश में विष्णुदेव साय की सरकार कुछ नहीं कर रही है।

महापौर राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि सीमेंट के दाम को अचानक से 260 से 310 रुपये कर दिया गया है, जो कि भाजपा सरकार के कमीशन का प्रमाण है। सभापति श्याम सुंदर सोनी ने प्रदेश सरकार से मांग की कि सीमेंट पर 50 रुपये प्रति बोरी की भारी भरकम मूल्य वृद्धि को वापस करें और सीमेंट को आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कमोडिटी की तय सूची में शामिल करें।

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी