केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सीबीएसई 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा आज से शुरू

 




रायपुर, 15 फ़रवरी (हि.स.)।केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सीबीएसई 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा आज यानी 15 फरवरी से शुरू होने जा रही है। आज से शुरू हुई कक्षा 10वीं की परीक्षा 13 मार्च तक होगी।वहीं 2 अप्रैल 2024 तक 12वीं की परीक्षाएं चलेगी। जिसमें करीब 35 लाख परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है।

सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। हालांकि, कुछ परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की जाएंगी। 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 15 फरवरी से 13 मार्च 2024 तक और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 15 फरवरी से 2 अप्रैल, 2024 तक आयोजित की जाएंगी। इसके साथ ही बोर्ड ने परीक्षार्थियों के लिए गाइडलाइन्स भी जारी की है। जिसमें परीक्षा से संबंधित दिशा निर्देश दिए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा