धमतरी के इतवारी बाजार में मवेशियों का डेरा, व्यापारी के साथ खरीददार परेशान

 


धमतरी, 7 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग में मवेशियों के जमघट से हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इससे निपटने के लिए जिला प्रशासन की पहल पर धरपकड़ अभियान शुरू हुआ था, जो अब बंद है। अब फिर से पहले जैसा माहौल हो गया है।

जिला प्रशासन की पहल पर रोड में बैठे आवारा मवेशियों के गले में रेडियम पट्टी बांधने भी कहा गया लेकिन अब गिनती के जानवरों को छोड़कर किसी भी जानवर के गले में यह दिखाई नहीं दे रहा है। लोगों की मांग है कि फिर से मवेशी धरपकड़ अभियान शुरू किया जाए, ताकि दुर्घटनाओं पर रोक लग सके। नेशनल हाइवे सहित गली मोहल्ले, शाला परिसर सहित सब्जी मार्केट व अन्य स्थान मवेशियों का स्थाई ठौर बन गया है। इससे हर पल खतरा बना रहता है। बेधड़क घूमते मवेशियों के कारण शहर के सब्जी व्यवसायी खासे परेशान हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग में पशुओं का जमावड़ा होना तो आम बात हो गई है। शहर के प्रमुख सब्जी मार्केट इतवारी बाजार, गोलबाजार, रामबाग, सिहावा चौक सहित अन्य स्थानों पर लगने वाले सब्जी बाजार में मवेशी दिनभर बेधड़क घूमते रहते हैं। इससे हर पल खतरा बना रहता है। बाजार में मवेशियों की बेधड़क आवाजाही से सब्जी विक्रेता व ग्राहकों को काफी परेशानी होती है।

जय कुमार, सुरेश सोनकर, प्रीतम सोनकर, जानकी बाई ने कहा कि इतवारी बाजार में गंदगी का आलम है। यहां की सफाई कर मवेशियों की आवाजाही पर रोक लगनी चाहिए। ऐसी स्थिति में यहां व्यवसाय करना मुश्किल हो गया है। कुछ मवेशी मालिक जानबूझकर बाजार के पास अपने जानवर छोड़कर चले जाते हैं। बाजार के बीचो- बीच मवेशी बेधड़क घूमते रहते हैं। कई बार जानवरों की लड़ाई में यहां सब्जी खरीदने आए लोग घायल भी हो चुके हैं,बावजूद इसके इस ओर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। बाजार में बारहों महीने मवेशी घूमते रहतेे हैं। निगम महापौर विजय देवांगन ने बताया कि फिलहाल शहर में धरपकड़ अभियान पर रोक लगी हुई है। मवेशी धरपकड़ अभियान फिर से शुरू किया जाएगा। इसके लिए निगम द्वारा अलग से टीम गठित की जाएगी।

धरपकड़ अभियान ठप

गाहे बेगाहे नगर निगम अभियान चलाकर बेसहारा मवेशियों को पकड़ती रहती है, पर इन दिनों शहर में यह अभियान ठप पड़ा हुआ है। बीच में कुछ दिनों के लिए नगर निगम ने अभियान चलाया था, अब फिर से स्थिति पहले जैसे हो गई है। बेसहारा मवेशियों की धरपकड़ नहीं होने से सड़कों पर मवेशी डेरा जमाए बैठे रहते हैं। सोहन साहू, बंशी ढीमर, देवेन्द्र साहू, पंकज साहू का कहना है कि नगर निगम को अब एक बार फिर से बेसहारा मवेशियों को पकड़ने का अभियान चलाना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा / केशव केदारनाथ शर्मा