कोरबा : बढ़ई के घर वन विभाग का छापा, लाखों के चिरान और कीमती लकड़ी जब्त

 






कोरबा, 12 जनवरी (हि. स.) । कोरबा जिले में वन विभाग ने सुदूर वनांचल ग्राम में रहने वाले एक बढ़ई के घर पर आज शुक्रवार को छापामार कार्यवाही की गयी। छापेमार कार्यवाही के दौरान विभाग को बड़े पैमाने पर लकड़ियां बरामद हुई हैं। वन विभाग ने उस बढ़ई के पास से करीब सवा लाख रुपये कीमती इमारती लकड़ी के अलावा फर्नीचर बनाने में उपयोग किए जाने वाले औजार जब्त किए हैं। आरोपित के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।

जानकारी के मुताबिक रेंजर दिनेश रात्रे ने अपने टीम के साथ ईरफ बीट के ग्राम घाटपारा में रहने वाले बढ़ई के घर दबिश दी। जहां टीम को मकान के भीतर बड़े पैमाने पर बीजा की लकड़ी के सिलपट और दरवाजे खिड़की रखे मिले। जिसे किसी दूसरी जगह खपाने के लिए रखा गया था।

लकड़ी और बढ़ई के काम करने का नहीं दिखा पाया वैध दस्तावेज

पूछताछ करने पर व्यक्ति ने बढ़ई का काम करने की जानकारी दी। उसने बीजा लकड़ी से सिलपट व दरवाजे खिड़की सहित अन्य सामान बनाने की बात कही। पूछताछ के दौरान वह न तो लकड़ी से संबंधित और न ही बढ़ई का काम करने के वैध दस्तावेज पेश कर सका। लिहाजा वन विभाग की टीम ने बढ़ई के खिलाफ कार्यवाही की।

लकड़ी तस्करी की मिली थी सूचना-डीएफओ कटघोरा कुमार निशांत

कटघोरा डीएफओ कुमार निशांत ने बताया कि बीते कुछ दिनों से चैतमा वन परिक्षेत्र में बड़े पैमाने पर लकड़ी तस्करी की सूचना मिल रही थी। उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही के निर्देश जारी किए थे। वन अफसरों को जांच के दौरान जानकारी मिली कि एक ग्रामीण द्वारा अवैध रूप से लाए गए लकड़ी से फर्नीचर तैयार करने और बेचने का काम किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरिश तिवारी