कोरबा : लायंस स्कूल में कॉमर्स और साइंस संकाय के विद्यार्थियों का किया गया कैरियर मार्गदर्शन

 












कोरबा, 04 नवंबर (हि. स.)। कोरबा शहर में स्थित लायंस इंग्लिश स्कूल लालुराम कॉलोनी कोरबा में शनिवार को केके मोदी यूनिवर्सिटी के मार्गदर्शन में 11वीं और 12वीं के कॉमर्स और साइंस संकाय के विद्यार्थियों का कैरियर मार्गदर्शन किया गया। इसमें आईटी, एआई में भविष्य में क्या कैरियर है बताया गया। साथ ही बिजनेस और नौकरी से संबंधित मार्गदर्शन किया गया। विद्यार्थियों में उत्सुकता दिखी।

केके मोदी यूनिवर्सिटी से आए गोपाल शर्मा, दौलत शर्मा एवं सहयोगी टीम ने मार्गदर्शन दिया। सभी बालक-बालिकाएं इससे बहुत खुश हुए एवं आने वाले समय में भी क्लास लगाने के लिए कहा गया। इस दौरान लायंस स्कूल के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर लायन भगवती अग्रवाल, लायंस क्लब कोरबा ट्रस्ट चेयरमैन लायन श्रीकांत बुधिया, स्कूल चेयरमैन एमजेएफ लायन जयप्रकाश अग्रवाल, सचिव लायन मधु पाण्डेय, क्लब अध्यक्ष लायन मीना सिंह, प्राचार्य रमेश शर्मा एवं शिक्षक उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी