कार ने ट्रेलर को मारी टक्कर, एक युवक की मौत, दूसरा घायल
बिलासपुर , 10 मई (हि.स.)। जिले में गुरुवार की रात एक तेज रफ्तार कार ने बिलासपुर-कोरबा नेशनल हाईवे पर खड़े ट्रेलर को टक्कर मार दी। हादसे में अंबिकापुर के एक युवक की मौत हो गई है। वहीं, कार चला रहा उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल है।
रतनपुर थाना के एएसआई शिव चंद्रा ने शुक्रवार सुबह बताया कि अंबिकापुर का रहने वाला अस्कनेज राही सागर मार्केटिंग का काम करता है। गुरुवार रात वह अपने दोस्त जितेंद्र पाणी के साथ कार से किसी काम से रायपुर जा रहा था। इसी बीच रात करीब 9.30 बजे दोनों युवक नेशनल हाईवे में रतनपुर के पास पहुंचे, इसी बीच तेज रफ्तार कर ने सामने सड़क किनारे खड़े पोकलेन लोड ट्रेलर टक्कर मार दी। हादसे में अंबिकापुर के युवक अस्कनेज राही की मौत हो गई। वहीं कार चला रहे उसके दोस्त जितेंद्र को मामूली चोटें आई हैं। इस बीच देर रात हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ गेवेन्द्र/केशव