जगदलपुर:कार-बाइक की टक्कर व पिकअप पलटने से दो घायल
May 30, 2024, 18:57 IST
जगदलपुर, 30 मई (हि.स.)। जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र अंर्तगत लालबाग मार्ग एवं पुराना बस स्टैंड के पास गुरुवार को हुई दुर्घटना में एक बाईक सवार एवं पिकअप चालक घायल हुए हैं। जिनका उपचार महारानी अस्पताल में जारी है।
पहली दुर्घटना लालबाग मार्ग पर हुई जहां एक तेज रफ्तार कार चालक ने एक बाइक सवार को टक्कर माार दी। बाइक सवार घायल हो गया है।उसे इलाज के लिए महारानी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं एक अन्य दुर्घटना में पुराना बस स्टैंड के पास एक तेज रफ्तार पिकअप पलट गई। इस हादसे में पिकअप चालक को मामूली चोटें आईं। वहीं घटना के बाद पिकअप में सवार सामान को दूसरे वाहन में डलवाने के बाद पलटे पिकअप को जेसीबी की मदद से हटाया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे/केशव