नान इंटर लाकिंग कार्यों की वजह से 10 से अधिक ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय

 


रायपुर, 23 दिसंबर (हि.स.)। रेलवे ने कोरबा से कोचुवेली, तिरुनेलवेली बिलासपुर, यशवंतपुर कोरबा, हैदराबाद रक्सौल, पटना सिकंदराबाद सहित 10 से अधिक ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है।

बिलासपुर रेलवे जोन के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण मध्य रेलवे में तीसरी रेल लाइन के कमीशनिंग के लिए नान इंटर लाकिंग का कार्य शुरू है । दक्षिण मध्य रेलवे के काजीपेट-बल्लारशाह सेक्शन के हसनपार्थी पार्टी रोड स्टेशन और उप्पल स्टेशन के मध्य तीसरी रेल लाइन जोड़ने के लिए नान इंटरलाकिंग कार्य तथा नान इंटरलाकिंग से पहले के कार्य को किया जाना है। ट्रैफिक एवं पावर ब्लाॅक की आवश्यकता के कारण इस रूट की कई ट्रेनों का आवागमन प्रभावित होगा।

जानकारी के अनुसार कोरबा से प्रारंभ होने वाली कोरबा कोचुवेली एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 22647) 3 जनवरी को रद्द रहेगी। कोचुवेली से प्रारंभ होने वाली कोचुवेली कोरबा एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 22648) एक जनवरी को रद्द रहेगी। बिलासपुर से प्रारंभ होने वाली बिलासपुर तिरुनेलवेली एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 22619) दो जनवरी तथा नौ जनवरी 2024 को रद्द रहेगी।तिरुनेलवेली से प्रारंभ होने वाली तिरुनेलवेली बिलासपुर एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 22620) 31 दिसंबर 2023 तथा 07 जनवरी 2024 को रद्द रहेगी।यशवंतपुर से प्रारंभ होने वाली यशवंतपुर कोरबा एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12251) 09 जनवरी 2024 तथा 14 जनवरी को रद्द रहेगी।

कोरबा से प्रारंभ होने वाली कोरबा यशवंतपुर एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12252) 11 तथा 14 जनवरी 2024 को रद्द रहेगी। हैदराबाद से प्रारंभ होने वाली हैदराबाद रक्सौल स्पेशल एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 07051) 30 दिसंबर 2023 तथा 06 जनवरी 2024 तथा 13जनवरी .2024 को रद्द रहेगी ।रक्सौल से प्रारंभ होने वाली रक्सौल सिकंदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 07052) 02 जनवरी ,09 जनवरी तथा 16 जनवरी को रद रहेगी ।पटना से प्रारंभ होने वाली पटना सिकंदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 03253)एक जनवरी 03 जनवरी, 8 जनवरीतथा 10.जनवरी को रद्द रहेगी ।

इसी तरह हैदराबाद से प्रारंभ होने वाली हैदराबाद पटना स्पेशल एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 07255) 3 जनवरी तथा 10.जनवरी को रद्द रहेगी। सिकंदराबाद पटना स्पेशल एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 07256) 5.जनवरी व 12.जनवरी को सिकंदराबाद से प्रारंभ होने वाली सिकंदराबाद पटना स्पेशल एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 07256) रद्द रहेगी ।

इसी तरह 31 दिसंबर व सात जनवरी 2024 को बिलासपुर से प्रारंभ होने वाली बिलासपुर मद्रास एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12851) अपने निर्धारित मार्ग के बदले, परिवर्तित मार्ग बिलासपुर-रायपुर-लखौली-विजीनगरम-दुववाड़ा-विजयवाड़ा मार्ग से चलेगी। एक जनवरी 2024 व आठ जनवरी 2024 को मद्रास से प्रारंभ होने वाली मद्रास बिलासपुर एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12852) अपने निर्धारित मार्ग के बदले परिवर्तित मार्ग विजयवाड़ा-दुववाड़ा- विजीनगरम-लखौली-रायपुर-बिलासपुर मार्ग से चलेगी।

हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा