बीजापुर-बाल विवाह को रोकने जिले में 10 मई तक चलेगा अभियान
बीजापुर, 06 मई(हि.स.)। जिले के कलेक्टर अनुराग पाण्डे के नेतृत्व में तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के मार्गदर्शन में बाल विवाह को रोकने के लिए जिला प्रशासन और यूनीसेफ के स्वयंसेवक बिजादूतीर द्वारा जिले में अनवरत 10 मई तक बाल विवाह मुक्त बीजापुर अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इस पखवाड़े के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में बाल विवाह को रोकने के संकल्प को साझा किया जा सके।
इस अभियान के अंतर्गत रैली का भी आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों को बाल विवाह रोकने के संकल्प को मजबूत किया गया। रैली के दौरान पोस्टर लेखन के माध्यम से भी बाल विवाह रोकथाम के सन्देश को ग्रामीणों तक पहुंचाया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है जिले को बाल विवाह से मुक्त करना और ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रथा के खिलाफ एक सामाजिक जागरूकता उत्पन्न करना है। यह अभियान जिले के सभी ब्लॉकों में सक्रिय रूप से चल रहा है और लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए सभी उपाय किए जा रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे/केशव