कोरबा : कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन ने स्वतंत्रता दिवस जिलास्तरीय समारोह में किया ध्वजारोहण, परेड की ली सलामी
Aug 15, 2024, 14:28 IST
कोरबा 15 अगस्त (हि.स.)। वाणिज्य उद्योग व श्रम मंत्री छत्तीसगढ़ शासन लखन लाल देवांगन ने सीएसईबी फुटबॉल ग्राउंड में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के जिलास्तरीय समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली।
मुख्यमंत्री का जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन किया। इस दौरान कलेक्टर अजीत वसंत, एसपी सिद्धार्थ तिवारी, सीईओ जिला पंचायत संबित मिश्रा, निगमायुक्त प्रतिष्ठा ममगाई सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी कर्मचारी गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या स्कूली बच्चे उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी / चन्द्र नारायण शुक्ल