मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज तेलंगाना दौरे पर

 


रायपुर, 27 नवंबर (हि.स.)।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सोमवार को तेलंगाना दौरे पर रहेंगे। तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आज सीएम भूपेश बघेल अदिलाबाद और निजामाबाद में चुनावी सभा करेंगे। वहीं इस प्रचार कार्यक्रम के बाद सीएम भूपेश आज देर शाम वापस लौटेंगे।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज भी आज तेलंगाना दौरे पर रहेंगे। चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। स्टार प्रचारक के रूप में आज तेलंगाना में चुनाव प्रचार करेंगे। दोपहर 12.30 बजे वे हैदराबाद के एनएमडीसी गेस्ट हाउस बंजारा हिल्स पहुंच जाएंगें और आम सभा को संबोधित करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा