रायपुर : 12 दुकानों के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, किया गया ध्वस्त

 




रायपुर, 6 दिसंबर (हि.स.)। राजधानी रायपुर में सत्ता परिवर्तन होते ही प्रशासन हरकत में आ गया है। डामर सड़क के आधे हिस्से पर नींव डालकर बनाई गई 12 दुकानों को नगर निगम ने बुधवार को धराशाही कर दिया है। बृजमोहन अग्रवाल की घोषणा के बाद सरकार बनने से पहले ही प्रशासन हरकत में आ गया है। तीन साल पहले रिंग रोड से लगे बकरा मार्केट के पीछे सड़क को आधा कर,आधे सड़क पर दुकानों को बनाया गया था। आज सुबह से बुलडोजर का कार्रवाई कर बनाए गए अवैध निर्माण को धराशाही किया गया है। निगम प्रशासन ने यह कार्रवाई लगातार जारी रहने की बात कही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल