बीजापुर : करोड़ों के भ्रष्टाचार मामले पर भाजपा निष्पक्ष जांच हेतु मुख्यमंत्री को प्रेषित करेगा ज्ञापन
बीजापुर, 31 दिसंबर (हि.स.)। जिले में संचालित 180 राशन दुकानों के बैंक खातों में पंचम वित्तीय पोषण राशि वितरण में गड़बड़ी संबंधी शिकायत की जांच के लिए कलेक्टर राजेंद्र कटारा द्वारा गठित जांच दल की निष्पक्षता पर भाजपा ने संदेह व्यक्त किया है। भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार ने बताया कि एक करोड़ 50 लाख से अधिक के भ्रष्टाचार प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुए मुख्यमंत्री से नए सिरे से जांच की मांग का ज्ञापन सौंपा जायेगा। उन्होंने कहा कि सोमवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री को प्रेषित किये जाने वाले ज्ञापन में कहा गया कि एक करोड़ 50 लाख से अधिक की वित्तीय पोषण राशि वितरण में जिस पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है, उसके जांच के लिए कलेक्टर द्वारा गठित जांच दल पर भाजपा को भरोसा नहीं है। वर्तमान कलेक्टर राजेंद्र कटारा द्वारा गठित जांच दल पर भाजपा ने अविश्वास जताते हुए टीम द्वारा जांच में पूरी पारदर्शिता नहीं बरतने की आशंका जताई है। बीजापुर भाजपा जिलाध्यक्ष का कहना है कि जांच टीम में शामिल अधिकारी वर्तमान कलेक्टर के अधीन लम्बे समय से कार्यरत है, इसलिए जांच में पूरी पारदर्शिता बरती जाएगी, इसमें उन्हें संदेह है। लिहाजा वित्तीय पोषण मामले की जांच पूरी निष्पक्षता के साथ कराने भाजपा ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन बनाया है।
गौरतलब है कि जिले में संचालित राशन दुकानों के खातों में वित्तीय पोषण राशि वितरण में गड़बड़ी ममले पर बीजापुर कलेक्टर राजेंद्र कटारा के आदेश पर तीन सदस्यीय जांच टीम द्वारा जांच शुरू कर दी गई है। इस मामले में भोपालपट्नम में पदस्थ खाद्य निरीक्षक मनोज सारथी के विरुद्ध गंभीर आरोप है। राशि करोड़ों में होने से इसे ध्यान में रखते हुए भाजपा भी निष्पक्ष जांच के साथ संलिप्त जिम्मेवारों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग ज्ञापन में किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे