भाजपा तेंदूपत्ता का नगद भुगतान के साथ चरण पादुका व साड़ियां भी प्रदाय करेगी : श्रीनिवास मुदलियार
मंत्री केदार कश्यप ने 16 अप्रैल को ही तेंदूपत्ता का नगद भुगतान किये जाने की बात कह चुके हैं
बीजापुर, 08 मई (हि.स.)। भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार ने बुधवार को बयान जारी कर कहा कि विधायक विक्रम मंडावी और कांग्रेस सस्ती लोकप्रियता के लिए ऐसी मांगे कर रहे हैं, जो मांगे पूर्व में ही पूरा किया जा चुका है। छत्तीसगढ़ शासन में वन मंत्री केदार कश्यप ने 16 अप्रैल को ही तेंदूपत्ता संग्राहकों को नगद भुगतान की बात कह दिए हैं, बावजूद अब इसी मांग को लेकर कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी का ज्ञापन दिया जाना हास्यास्पद है।
उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने आदिवासी हित में तेंदूपत्ता का दर 5500 रुपये मानक बोरा निर्धारित किया है, इससे संग्राहकों में हर्ष है। इसे देखते हुए कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी आदिवासियों से सस्ती लोकप्रियता के चक्कर मे लगे हुए हैं। जबकि वन मंत्री केदार कश्यप ने तेंदुपत्ता संग्राहकों को नगद भुगतान करने की बात पहले की कर चुके हैं।
श्रीनिवास मुदलियार ने कहा है की भाजपा को आदिवासियों की चिंता है, भाजपा उनके हित में सदैव तत्पर रहती है। इसलिए ही तेंदूपत्ता संग्राहकों के साथ होने वाली समस्याओं का ध्यान रखते हुए वनमंत्री ने 20 दिन पूर्व कह चुके हैं कि भुगतान नगद होगा। इसके बाद अब कांग्रेस विधायक की मांग का कोई औचित्य नही है। कांग्रेस की सरकार आने के बाद चरण पादुका, साडिय़ां संग्राहकों का बन्द कर दिया गया था, उसे पुन: भाजपा सरकार में देने की योजना बनाई है।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे