रायपुर : भाजपा  प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन 3 अगस्त काे छत्तीसगढ़ दाैरे पर

 


रायपुर, 1 अगस्त (हि.स.)। भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन 3 अगस्त को राजधानी रायपुर आएंगे। प्रभारी नवीन संगठन की बैठक के बाद निगम मंडलों में नियुक्तियों का ऐलान कर सकते हैं ।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की विष्णुदेव साय सरकार बनने के बाद अब तक निगम और मंडलों में नियुक्तियां नहीं हो सकी हैं। सरकार बनने के बाद लोकसभा चुनाव आ गया और आचार संहिता लग गई। ऐसे में सभी लोकसभा चुनाव में व्यस्त हो गए। अब लोकसभा का चुनाव हाे चुका है। इस बीच अब यह बात सामने आ रही है कि कुछ निगम, मंडलों में नियुक्ति की तैयारी हो गई है।

निगम मंडल की रेस में इन नामाें पर चर्चा

जिनके नाम चर्चा में चल रहे हैं, उनमें प्रदेश संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पहले गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष रह चुके भूपेंद्र सवन्नी, प्रदेश महामंत्री और आरडीए के पूर्व अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, महिला मोर्चा अध्यक्ष शालिनी राजपूत, संदीप शर्मा, विकास मरकाम, अमित चिमनानी, लक्ष्मी वर्मा, सौरभ सिंह, जगन्नाथ पाणिग्रही, नीलू शर्मा के नाम प्रमुख रूप से चर्चा में हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल / केशव केदारनाथ शर्मा