लोकसभा चुनाव : भाजपा के महेश व कांग्रेस के लखमा ने आज दाखिल किया पहला नांमांकन
जगदलपुर, 26 मार्च(हि.स.)। बस्तर लोकसभा निर्वाचन की अधिसूचना 20 मार्च को जारी होने और नाम निर्देशन पत्र की प्रक्रिया प्रारम्भ होने के बाद से अब तक केवल दो उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। जबकि भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी महेश कश्यप के अलावा 07 अन्य उम्मीदवारों ने नाम निर्देशन याने नामांकन पत्र खरीदा है।
नामांकन दाखिल करने के लिए अब रविवार-सोमवार को शासकीय अवकाश घोषित होने से 26 और 27 मार्च दो दिनों के भीतर नामांकन दाखिल करने के लिए उम्मीदवारों को अवसर मिलेगा। कांग्रेस 23 मार्च की देर शाम कोंटा विधायक कवासी लखमा को बस्तर लोकसभा का प्रत्याशी घोषित किये जाने के बाद प्रमुख राजनैतिक दलों भाजपा और कांग्रेस के द्वारा आज एक-एक नामांकन दाखिल कर दिया गया है। भाजपा के प्रत्याशी महेश कश्यप ने आज मंगलवार को एक नामांकन दाखिल करने प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, पूर्व बस्तर संसद दिनेश कश्यप, डॉ. सुभाउ एवं कमलचंद्र भंजदेव के साथ पंहुचे थे। बुधवार को नामांकन करने का अंतिम दिन होने से भाजपा और कांग्रेस दोनों प्रमुख राजनैतिक दलों के द्वारा जगदलपुर में चुनावी सभा के साथ शक्ति प्रर्दशन करते हुए नामांकन दाखिल करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे