शुक्रवार को भाजपा की जन आभार रैली , सांसद बृजमोहन अग्रवाल करेंगे नगर भ्रमण

 


रायपुर, 13 जून (हि.स.)।रायपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 575285 पांच लाख पछत्तर हजार दो सौ पिच्यासी मतों के बड़े अंतर से पटखनी देते हुए छत्तीसगढ़ में सबसे बड़े अंतर से और पूरे देश में नौवें सबसे अधिक अंतर से विजय श्री हासिल करने वाले प्रत्याशी बने।जिसको लेकर भाजपा शुक्रवार को एक भव्य जन आभार रैली निकालने की तैयारी की गई है। इसी संदर्भ में गुरुवार 14 जून को निकलने वाली जन आभार रैली के संदर्भ में बैठक कर विस्तृत चर्चा की गई एवं जिम्मेदारियां बांटी गई।

बैठक में रायपुर शहर जिला भाजपा के सभी पदाधिकारियों , मंडल अध्यक्षों और महामंत्रियों की उपस्थिती रही ।अध्यक्ष जयंती पटेल ने कहा कि जनता द्वारा मिले अपरिमित प्रेम और सहयोग के लिए जनता का आभार प्रदर्शन हेतु रायपुर लोकसभा के नवनिर्वाचित सांसद बृजमोहन अग्रवाल की उपस्थिति में कल शुक्रवार को शाम 4 बजे जन आभार रैली का आयोजन किया जा रहा है। रैली की शुरुवात उरला क्षेत्र में स्थित बंजारी माता मंदिर में मां बंजारी का आशीर्वाद प्राप्त कर की जाएगी। उसके पश्चात व्यास तालाब से रैली निकाली जाएगी जिसका समापन जयस्तम्भ चौक पर होगा ।

इस अवसर पर जन आभार रैली वाले पूरे मार्ग पर भाजपा नेताओ और स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा नवनिर्वाचित सांसद बृजमोहन अग्रवाल का भव्य स्वागत किया जायेगा।जगह -जगह स्टेज लगाकर पुष्पवर्षा एवं आतिशबाजी सहित मिठाई वितरण भी की जाएगी।

बैठक में मंच संचालन जिला महामंत्री सत्यम दुवा ने किया और आभार प्रदर्शन महामंत्री रमेश सिंह ठाकुर ने किया ।गुरुवार को आहूत बैठक में विशेष रूप से जिला उपाध्यक्ष आशु चंद्रवंशी ,ललित जयसिंघानी, श्यामा चक्रवर्ती, अकबर अली ,संजय तिवारी, शैलिंद्री परगनिहा , मनीषा चंद्राकर , गोपी साहू , राहुल राय , वंदना राठोड , रमेश मिर्घानी,अनिल बाघ सहित सभी सोलह मंडलों के अध्यक्ष और महामंत्री उपस्थित रहे ।

हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा