भाजपा ने मौन धारण कर दी स्व. लक्ष्मी नारायण देव को श्रंद्धाजलि
जगदलपुर, 23 जनवरी(हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष व विधायक किरणदेव के पिता स्व. लक्ष्मी नारायण देव को भाजपा पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने भावभीनी श्रंद्धाजलि अर्पित की। मंगलवार को भाजपा जिला कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। पूर्व सांसद दिनेश कश्यप व जिला उपाध्यक्ष श्रीनिवास मिश्रा ने स्व. कुमार लक्ष्मी नारायण देव के जीवन में प्रकाश डाला व दुख की घड़ी में शोकाकुल देव परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। श्रंद्धाजलि सभा में दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की गयी व तैल चित्र में श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
श्रंद्धाजलि सभा में प्रमुख रूप से विद्याशरण तिवारी,सुधीर पाण्डेय, योगेन्द्र पाण्डेय, श्रीधर ओझा, संतोष बघेल, रामाश्रय सिंह, वेदप्रकाश पाण्डेय,संजय पाण्डेय, नरसिंह राव, अश्विन सरडे, आलोक अवस्थी, राजेन्द्र बाजपेयी, सतीश सेठिया, सपन देवांगन आदि शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे