भाजपा ने वायरल किया लाठी पकड़े महंत का कार्टून
Apr 7, 2024, 12:36 IST
रायपुर, 7 अप्रैल (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ हेट स्पीच (द्वेषपूर्ण भाषण) के मामले ने तूल पकड़ लिया है। नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत का लाठी पकड़े कॉर्टून भाजपा ने वायरल किया है। भाजपा ने रविवार को एक्स पोस्ट में लिखा, चरणदास जी, आज आपसे हर छत्तीसगढ़िया कह रहा है मैं हूं मोदी का परिवार, पहली लाठी मुझे मार #पहली_लाठी_मुझे_मार ।
उल्लेखनीय है कि, चरणदास महंत ने तीन अप्रैल को राजनांदगांव में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की नामांकन रैली के दौरान आयोजित सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिर पर लाठी मारने वाला सांसद चुनने की अपील की थी। इस तरह लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के नेताओं ने अपनी गलत बयानबाजी से भाजपा को फ्री का मुद्दा दे बैठै हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ गेवेन्द्र