भाजपा नेता और उनकी पत्नी किचन में प्रसाद बनाते समय आग से झुलसे

 


गौरेला पेंड्रा मरवाही/रायपुर, 3 अक्टूबर (हि.स.)। गौरेला पेंड्रा मरवाही में भाजपा नेता और उनकी पत्नी नवरात्रि के पहले दिन किचन में प्रसाद बनाते समय आग से झुलस गए । गैस पाइप लाइन में आग लगने की वजह से पाइप लाइन फट गया और चारों ओर आग फैल गई।जिसकी चपेट में दोनों पति -पत्नी आ गए ।दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर किया गया है ।

इलाज के दौरान गौरेला के स्टेशन रोड में रहने वाले भाजपा नेता मनीष अग्रवाल ने बताया कि हमारा परिवार, मेरी पत्नी और माता फलाहार का सामान बना रही थी ।इस दौरान गैस पाइप लाइन में ब्लास्ट हुआ,जिससे आग फैल गई ।.मैं अपनी पत्नी और मां को बचाने के लिए गया । उनको लेकर जब किचन से बाहर निकला तो मेरे चेहरा भी आग से झुलस गया।

आसपास के लोगों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड टीम को दी गई ।जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया ।आग लगने के कारण मनीष अग्रवाल और उनकी पत्नी का हाथ झुलस गुया है।जिन्हें तत्काल पेंड्रा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।इसके बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर रिफर किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा