कोरबा व रामपुर विधानसभा का भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन 5 अप्रैल को, कई दिग्गज होंगे शामिल

 


















कोरबा, 04 अप्रैल (हि.स.)। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है ।

इसी तारतम्य में 5 अप्रैल को कोरबा जिले के कोरबा एवं रामपुर विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है । कोरबा विधानसभा क्षेत्र का कार्यकर्ता सम्मेलन सरस्वती शिशु मंदिर बुधवारी बाजार कोरबा में सुबह 10:30 बजे से आयोजित किया गया है वहीं रामपुर विधानसभा क्षेत्र का कार्यकर्ता सम्मेलन सरस्वती शिशु मंदिर रजगामार में दोपहर 1 बजे से आयोजित किया जाना है।

इन कार्यकर्ता सम्मेलनों में मुख्य रूप से भाजपा कोरबा लोकसभा प्रत्याशी सरोज पाण्डेय के साथ साथ केबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, राम विचार नेताम, लखन लाल देवागन, पूर्व गृह मंत्री ननकी राम कँवर सहित भारतीय जनता पार्टी के समस्त वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं नेता उपस्थित रहेंगे ।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी