भाजपा के इंद्र कुमार अभनपुर से और प्रबोध मिंज लुंड्रा विधानसभा से जीते

 




रायपुर, 3 दिसंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में अभनपुर विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार इंद्र कुमार ने जीत दर्ज की है। भाजपा उम्मीदवार इंद्र कुमार ने कांग्रेस के पांच बार के विधायक धनेंद्र साहू को 15 हजार से ज्यादा मतों से मात दी है। सरगुजा के लुंड्रा में प्रबोध मिंज ने 25 हजार से ज्यादा वोटों से कांग्रेस के डाॅ. प्रीतम राम पर जीत दर्ज की है। हार के बाद धनेंद्र साहू ने ईवीएम पर संदेह जताया है।

छत्तीसगढ़ बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस का कुशासन खत्म होने वाला है। कमल खिलेगा, छत्तीसगढ़ विकास की राह पर आगे बढ़ेगा। छत्तीसगढ़ को पीएम मोदी का भरोसा मिलेगा। रुझान हकीकत में बदलेंगे और हम रुझानों से ज्यादा सीटें मिलेंगी, जिन्होंने राज्य को लूटा है, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। (सीएम) का फैसला विधायक और पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व करेगा। बहुत जल्द हम राज्य में सरकार बनाएंगे। फिलहाल बीजेपी 53 सीटों पर आगे चल रही है।

हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा