बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन 24 अगस्त से 20 दिनों के लिए रद्द
रायपुर, 24 अगस्त (हि.स.)। बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस (18236) ट्रेन 24 अगस्त से 20 दिन रद्द रहेगी। मध्य प्रदेश के उमरिया रेलवे स्टेशन को तीसरी लाइन से जोड़ने के कार्यों की वजह से बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस (18236) ट्रेन को 24 अगस्त से 20 दिनों के लिए रद्द कर दिया गया है ।
यह कार्य 24 अगस्त से पांच सितंबर चलेगा। इसी तरह 26 अगस्त से नौ सितंबर तक पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर रेल मंडल के कटनी मुरवाड़ा-बीना रेलवे स्टेशनों के बीच दमोह रेलवे स्टेशन को तीसरी रेललाइन को जोड़ने का काम चलेगा। इसके चलते 24 अगस्त को 18109/18110 टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस(इतवारी) एक्सप्रेस और 18113 /18114 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस भी रद्द रहेगी।
रेलवे प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार इस ट्रेन की सुविधा 26 अगस्त से भोपाल से भी रद्द रहेगी ।ज्ञात हो कि 27 अगस्त से अलग-अलग तिथि में इन दोनों कार्यों के कारण 46 ट्रेनों को रद कर दिया गया है। भोपाल एक्सप्रेस के अलावा 24 अगस्त को उदयपुर से रवाना होने वाली 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन भी रद्द कर दी गई है ।
हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा / चन्द्र नारायण शुक्ल