वाहन की टक्कर से बाईक सवार युवक की हुई मौत

 


जगदलपुर, 2 जुलाई (हि.स.)। जिले के परपा थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम नियानार के पास एक तेज रफ्तार टिप्पर चालक ने बाइक सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं टिप्पर चालक ने वाहन को मौके पर ही छोड़कर थाने में समर्पण कर दिया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार धुरगुड़ा बीचपारा निवासी रघुनाथ नाग आज मंगलवार सुबह अपनी मोटरसाइकिल लेकर खेत में रोपा लगाने के लिए मजदूर खोजने के लिए गया हुआ था। वापस आने के दौरान नियानार मोड़ के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार टिप्पर चालक ने रघुनाथ को अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में रघुनाथ की बाइक टिप्पर के नीचे फंस गया, जबकि रघुनाथ दूर जा गिरा जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए आगे की कार्रवाई कर रही है। वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे/केशव

-----------------