कार-बाइक की भिड़त में बाईक सवार आरक्षक गंभीर

 


जगदलपुर, 25 अप्रैल (हि.स.)। जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र अंर्तगत लालबाग तिराहे के पास आज गुरूवार को एक तेज रफ्तार कार व बाइक सवार के बीच भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार आरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे की सूचना पर पुलिस सहित परिजन मेकॉज पहुंचे।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रक्षित केंद्र में पदस्थ सुनील सिदार अपनी बाइक से लालबाग की ओर जा रहा था, लालबाग तिराहा में सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार से दोनों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। दुर्घटना के तत्काल बाद घायल को मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में भर्ती किया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे