बीजापुर में सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौके पर मौत, सात गंभीर रूप से घायल
रायपुर, 31 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के नैमेड थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे नैमेड के पास एक सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।घायलों को बेहतर इलाज के लिए जिला मुख्यालय के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बीजापुर पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पिकअप में ग्राम मुसालूर का तेलम परिवार शादी कार्यक्रम से लौट रहे थे। तभी बीजापुर-नैमेड नेशनल हाईवे पर ,बुधवार देर रात विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने पिकअप को टक्कर मार दी।जिससे पिकअप में सवार 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए है।
बीजापुर गीदम नेशनल हाईवे पर मिनगाचल गांव के पास यह हादसा हुआ है।खबर मिलते ही पुलिस और आस पास के अन्य लोगों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को बेहतर इलाज के लिए बीजापुर जिला मुख्यालय के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा