आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई : मध्यप्रदेश की प्रीमियम रेड लेबल शराब सहित अन्य शराब जब्त
Mar 14, 2024, 19:31 IST
रायपुर, 14 मार्च (हि.स.)। आबकारी विभाग रायपुर द्वारा गुरुवार को अवैध मदिरा संग्रहण व परिवहन पर कार्रवाई की गई। इसमें मध्यप्रदेश की रेड लेबल स्कॉच व्हिस्की सहित कुल 153.04 बल्क लीटर कीमती लगभग एक लाख 35 हजार रुपये अवैध मदिरा जब्त कर 20 आरोपितों के विरुद्ध प्रकरण कायम कर गैर जमानतीय धाराओं में नौ आरोपितों को जेल भेजा गया। साथ ही अवैध मदिरा परिवहन में चार दोपहिया वाहन भी जब्त किया गया। जिले की आबकारी टीम द्वारा प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ गायत्री प्रसाद