भिलाई स्टील प्लांट के बार एंड रॉड मिल में आग लगी

 


रायपुर, 17 जनवरी (हि.स.)।छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला के भिलाई स्टील प्लांट में आज (बुधवार ) सुबह बार एंड रॉड मिल में ईसीआर-1 के पीछे सब स्टेशन के पास भीषण आग लग गई। आग को काबू करने की कोशिश की जा रही है।अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं।

प्लांट के एक अधिकारी ने बताया कि प्लांट कंट्रोल, इलेक्ट्रिकल और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर मौजूद हैं । दूर तक धुआं दिखाई दे रहा है। मिल में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगने का दावा किया जा रहा है।आग में इलेक्ट्रिकल का सामान जल गया है । पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है। प्रोडक्शन भी रोक दिया गया है। रोलिंग को बंद कर दिया गया था। मिल के एक्जिट में लाइट है। मिल एरिया बंद है।अधिकारिक रूप से इस बारे में प्रबंधन की ओर से समाचार लिखे जाने तक कोई सूचना नहीं है।

हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा