बीजापुर : ग्राम पंचायतों में डीबीटी खाते खुलवा रहे हैं हितग्राही श्रमिक

 


बीजापुर, 13 जनवरी (हि.स.)। महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत जमीनी अमलों द्वारा श्रमिको को यह जानकारी देते हुए आधार आधारित भुगतान प्रणाली से अवगत करवाये जाने के बाद इंडियन पोस्टल पेमेंट बैंक में खाता खुलवाने हितग्राही श्रमिको की भीड़ जुट रही है। इस संबध में मनरेगा के सहायक परियोजना अधिकारी मनीष सोनवानी ने बताया कि जिन हितग्राहियों का खाता नहीं खुला है, उन्हें डीबीटी खाता खुलवाना होगा। जिनका खाता आधार आधारित भुगतान हेतु सक्षम नहीं हैं, उन्हें अपना पासबुक व आधार कार्ड के साथ बैंक जाना होगा।

इंडियन पोस्टल पेमेंट बैंक के शाखा प्रबंधक अभिषेक पात्रा ने बताया कि, जिले के 126 डाक घरों में डायरेक्ट बेनिफिसरी ट्रांसफर खाता खोला जा रहा है। इसके लिए मनरेगा के हितग्राहियों को अपना मोबाइल नंबर एवं आधार कार्ड लाना होगा। 126 स्थानों पर मनरेगा एवं अन्य योजनाओं का भुगतान ग्राम पंचायत स्तर पर शाखा डाक घरों के माध्यम से किया जा रहा है। उन्होने बताया कि जिले में मनरेगा अंतर्गत 98 हजार से अधिक श्रमिक पंजीकृत हैं, जिनमें से 80 हजार श्रमिकों का आधार सीडिंग व 70 हजार का आधार सत्यापन है। वर्तमान में 53 हजार श्रमिक के खाते डीबीटी खाता में परिवर्तन हो चुके हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे