बेमेतरा जिले के बीजाभाट गांव में छात्रावास के नाम पर चर्च का निर्माण, हंगामा

 


बेमेतरा /रायपुर, 31 जुलाई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के बीजाभाट गांव में छात्रावास के नाम पर चर्च का निर्माण किया जा रहा था। जिसकी वजह से हंगामे की स्थिति निर्मित हो गई है। मामले की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में हिंदू संगठन और भाजपा नेताओं ने निर्माण स्थल पर पहुंचकर हंगामा किया। प्रदर्शनकारी निर्माण पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं।

हंगामे की जानकारी लगने के बाद एस डी एम और तहसीलदार खुद मौके पर पहुंचे हैं। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रशासन की टीम लोगों को समझाने की लगी हुई है।बीती देर रात तक हंगामे की स्थिति बनी हुई है।आज बुधवार की सुबह भी पुलिस पूरे मामले की जानकारी लेकर दोनों पक्षों की समझाइश दे रही है।

स्थानीय नागरिक राहुल टिकरिया एवं अन्य लोगों का कहना है कि यहां कैथोलिक चर्च जगदलपुर का एक ब्रांच खुल रहा है।यहां 40 हजार स्क्वायर फीट जमीन में चर्च का निर्माण किया जा रहा है। बेमेतरा के आस-पास किसी तरह के ईसाई समाज की बहुलता नहीं हैं। यहां लगभग आठ एकड़ जमीन लिया गया है, इसकी फंडिंग कहां से हो रही है इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई। जाहिर सी बात है कि यहां धर्मांतरण को बढ़ावा देने के लिए ऐसा किया जा रहा है, जिसका हम विरोध कर रहे हैं। जबकि अधिकारियों का कहना है कि कैथोलिक संस्था द्वारा यहां हॉस्टल निर्माण की बात कही गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल