दंतेवाड़ा : पुलिस अभिरक्षा में नक्सली की मौत मामले में बेला भाटिया ने खड़े किए कई सवाल
दंतेवाड़ा, 29 जनवरी। जिले में पुलिस अभिरक्षा में एक नक्सली पोदिया माड़वी की मौत मामले में अब पीड़ित पक्ष की ओर से अधिवक्ता और सामाजिक कार्यकर्ता बेला भाटिया ने सोमवार को नक्सली पोदिया माड़वी की मौत पर कई सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। परिजनों ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मृत पोदिया के शव में उसके सीने पर और पीठ पर चोट के निशान थे, मौत स्वाभाविक नहीं है। परिजनों को ऐसी आशंका है कि उसे मारा गया है।
बेला भाटिया ने कहा कि वह बीमार था, लेकिन वह ठीक हो चुका था, स्वस्थ था, गांव में किसी की मृत्यु हो गई थी, जिसके लिए पोदिया और गांव वाले स्मृति पत्थर को गांव तक ले जाने का काम कर रहे थे। जब तक पोदिया एकदम स्वस्थ था और मुर्गा बाजार भी गया। लौटते वक्त पुलिस जवानों की टीम ने पोदिया को गिरफ्तार कर लिया। अरनपुर थाने लेकर गए। इसके बाद रात को उसकी मौत की खबर आई।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे