बारात रवाना होने से पहले पूरे परिवार के साथ दूल्हे ने किया मतदान
Apr 26, 2024, 14:27 IST
कांकेर, 26 अप्रेल(हि.स.)। लोकसभा चुनाव 2024 के तहत कांकेर लोकसभा अंतर्गत केशकाल विधानसभा में शुक्रवार सुबह 07 बजे से मतदान की प्रक्रिया जारी है। शहरी के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग बड़े ही उत्साह के साथ मतदान करने पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में बड़ेराजपुर विकासखंड के ग्राम रोगाडीह में दूल्हे ने जागरूक मतदाता का फर्ज निभाते हुए दूल्हा भोजराज सोनी ने बारात रवाना होने से पहले अपने पूरे परिवार के साथ मतदान केंद्र पहुंचकर सभी ने मतदान किया। इसके पश्चात बारात अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे