बस्तर में जोरदार बारिश से तापमान 10 डिग्री सेल्सियस नीचे गिरा

 


जगदलपुर, 07 मई(हि.स.)। बस्तर संभाग में तेज गर्मी के बाद मंगलवार सुबह 03 बजे से मौसम का मिजाज बदल गया, जोरदार बारिश ने तापमान का ग्राफ 10 डिग्री सेल्सियस नीचे गिर गया है। तेज गरज चमक और आंधी के बीच झामझम बारिश ने बस्तर वासियों को काफी राहत पहुंचाई है। न्यूनतम तापमान 35 डिसें. से गिरकर 25 डिसें एवं अधिकतम तापमान 39 डिसें. से गिरकर 29 डिसें. पंहुच गया है। बस्तर में मौसम का ऐसा मिजाज अगले दो दिन यानि 09 मई तक बना रहेगा।

मौसम विभाग के अनुसार एक चक्रवाती परिसंचरण दक्षिणी झारखंड और आस-पास के क्षेत्र में समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर स्थित है। इसके साथ ही एक टर्फ रेखा दक्षिणी झारखंड से पश्चिमी मध्यप्रदेश तक चक्रवाती परिसंचरण के ऊपर से समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर बनी हुई है। इसके अलावा समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर पूर्वी विदर्भ से लेकर तेलंगाना रायलसीमा दक्षिण आंतरिक कर्नाटक से दक्षिण तमिलनाडु तक एक टर्फ हवा का विच्छेदन बना हुआ है। इसकी वजह से बस्तर समेत प्रदेश में कुछ स्थानों पर वर्षा हो रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे/केशव