बस्तर के 43 भाजपा नेताओं को सुरक्षा देने का आदेश जारी

 




रायपुर, 10 मार्च (हि.स.)।छत्तीसगढ़ सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले बस्तर के 43 बीजेपी नेताओं को Y , Y और X श्रेणी की सुरक्षा दी है।हाल ही में बीजापुर बीजेपी जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सुरक्षा की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि नक्सली भाजपा नेताओं को टारगेट कर रहे हैं।

शनिवार को देर शाम छत्तीसगढ़ सरकार के पुलिस विभाग की ओर से सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, कांकेर, और नारायणपुर जिले के 43 नेताओं को सुरक्षा देने का आदेश जारी किया गया है। जिन नेताओं को सुरक्षा दी गई है उसमें सुकमा से भाजपा के जिलाध्यक्ष धनीराम बारसे को Y व सुकमा के अन्य भाजपा नेताओं को Y श्रेणी की सुरक्षा दी है।वहीं बीजापुर भाजपा के जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मूदलियार समेत अन्य भाजपा नेताओं को X श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। साथ ही दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर व कांकेर के जिले के कई भाजपा नेताओं को भी X श्रेणी की सुरक्षा गई हैं।

उल्लेखनीय है कि बीते दो सप्ताह में नक्सलियों ने बीजापुर जिले में लगातार दो भाजपा नेताओं की हत्या कर दी थी। जिसके बाद बीजापुर में भाजपा नेता नक्सलियों के खौफ में थे। वहीं चुनाव से पूर्व छत्तीसगढ़ सरकार ने बस्तर के अलग अलग जिलों के नेताओं को सुरक्षा दे दी है।

हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा