रायपुर : मुख्यमंत्री को छत्तीसगढ़ बंजारा समाज ने राज्य स्तरीय सम्मेलन में शामिल होने किया आमंत्रित
रायपुर, 2 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आज मंगलवार को यहाँ राज्य अतिथि गृह पहुना में अखिल भारतीय बंजारा सेवा संघ के सदस्यों ने सौजन्य मुलाक़ात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को नववर्ष की बधाई देते हुए 15 फ़रवरी को कोंडागांव जिले में आयोजित बंजारा समाज के राज्य स्तरीय सम्मेलन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री श्री साय ने संघ के सदस्यों को आमंत्रण के लिए धन्यवाद दिया और नववर्ष की शुभकामनाएँ दी।
उल्लेखनीय है कि बंजारा समाज के आराध्य देव संत सेवालाल महाराज की जयंती पर प्रतिवर्ष राज्य स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सदाशिव राम नायक, अजय नायक एवं सदस्यगण उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/गायत्री प्रसाद