विज्ञापन बोर्ड लगाने के बाद अब तक नहीं हटाए गए बांस, बना हुआ है खतरा

 




धमतरी, 12 जुलाई (हि.स.)। शहर के व्यस्ततम चौक में से एक अंबेडकर चौक के पास विज्ञापन बोर्ड को सहारा देने के लिए लगाए गए बांस की बल्लियों को अब तक नहीं हटाया गया है, जिससे यहां पर दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। लोगों ने जल्द से जल्द हटाने की मांग की है ताकि किसी तरह की दुर्घटना यहां पर न हो। शहर के व्यस्ततम मार्ग में से एक बस्तर रोड आंबेडकर चौक के पास प्रतिदिन काफी भीड़ लगती है। सुबह स्कूल जाने और शाम को कार्यालय छूटने के दौरान यहां पर कई बार आधा किलोमीटर दूर तक वाहनों की कतार लग जाती है।

आंबेडकर चौक के पास लगभग पखवाड़े भर से एक दुकान के ऊपर विज्ञापन बोर्ड को सहारा देने के लिए बांस की बल्लियों को लगाया गया है, जिसे अब तक नहीं हटाया गया है। शहर के नागरिक लोकेश देवांगन, दिनेश कुमार साहू ने कहा कि मोड़ के किनारे में लगे इन बांस की बल्लियों से हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। इसे जल्द से जल्द हटाया जाए। आसपास की दुकानदारों ने भी इसे हटाने की लगातार मांग की है, लेकिन इसे हटाया नहीं जा रहा है। लोगों के दुर्घटना होने का खतरा मंडरा रहा है। दुर्घटना से बचाव के लिए इसे जल्द से जल्द हटाए जाने की मांग वार्ड के लोगों ने की है। नगर निगम आयुक्त विनय कुमार ने इस संबंध में कहा कि संबंधित को तत्काल इसे हटाने कहा जाएगा, अगर जल्द नहीं हटाया जाता है तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

शहर में कई स्थानों पर है इस तरह की स्थिति

मालूम हो कि धमतरी शहर के कई स्थानों में इस तरह की स्थिति बनी हुई, जहां पर विज्ञापन बोर्ड काफी ऊपर लगाए गए हैं, लेकिन सुरक्षा की ओर ध्यान नहीं दिया गया है। वर्षा ऋतु में तेज हवाओं के चलने से इनके गिरने का खतरा बना हुआ है। पूर्व के वर्षों में विज्ञापन बोर्ड को सही तरीके से नहीं लगाए जाने के कारण दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। घटनाओं से सबक न लेते हुए भी कई लोग अभी भी लापरवाह बने हुए हैं जिससे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा / चन्द्र नारायण शुक्ल