बलरामपुर : सनावाल में बैगा का शव संदिग्ध हालात में मिला, हत्या की आशंका से सनसनी
बलरामपुर, 16 दिसंबर (हि.स.)। जिले के रामचंद्रपुर विकासखंड के थाना सनावाल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम त्रिशूली में मंगलवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक 52 वर्षीय बैगा का शव घर के बाहर संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। शरीर पर गंभीर चोटों के निशान मिलने से ग्रामीणों में दहशत है और हत्या की आशंका जताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी अनुसार, थाना सनावाल क्षेत्र के ग्राम त्रिशूली निवासी लल्लू पंडो (52), जो बैगा का कार्य करते थे और घर में अकेले रहते थे, का शव मंगलवार सुबह उनके घर के बाहर उल्टी अवस्था में मिला। सुबह ग्रामीणों ने जब उनके घर का दरवाजा बंद देखा तो उन्हें संदेह हुआ। पास जाकर देखने पर घर के बाहर शव पड़ा मिला, जिसकी सूचना तत्काल सनावाल थाना पुलिस को दी गई।
ग्रामीणों के अनुसार मृतक के सिर पर चोट के निशान थे, नाक से खून बह रहा था, वहीं कमर और पीठ पर भी गंभीर चोटें पाई गईं। इन हालातों को देखते हुए मामले को संदिग्ध माना जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू की।
घटना की जानकारी मिलने पर पंडो समाज के ब्लॉक सचिव हीरालाल पंडो भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने इसे हत्या का मामला बताते हुए निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
सनावाल थाना प्रभारी टीआई बृजलाल भारद्वाज ने बताया कि, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा। उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है।
फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के निष्कर्ष सामने आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि मौत हादसा है या किसी साजिश का नतीजा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय