बलौदाबाजार : सोमवार से पुनः शुरू होगा साप्ताहिक कलेक्टर जनचौपाल

 


बलौदाबाजार, 8 दिसंम्बर (हि. स.)। विधानसभा निर्वाचन के कारण स्थगित साप्ताहिक कलेक्टर जनचौपाल अब पुनः आगामी सोमवार से शुरू होगा। जनचौपाल का आयोजन प्रत्येक सोमवार को प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 12: 30 बजे तक कलेक्टर कक्ष में होगा।

उल्लेखनीय है कि शासन की मंशानुरूप आमजनों के समस्याओं का प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से साप्ताहिक कलेक्टर जनचौपाल का आयोजन किया जाता है। दूर -दराज से आए आवेदकों से प्राप्त आवेदनों के निराकरण करने हेतु कलेक्टर द्वारा सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है।

हिन्दुस्थान समाचार/गायत्री प्रसाद