बलौदाबाजार हिंसा: कांग्रेस का प्रदर्शन, मंत्री केदार कश्यप बोले-घटना में विपक्षी दल का हाथ
रायपुर, 18 जून (हि.स.)। बलौदाबाजार में गत दिनों हुई हिंंसा को लेकर प्रदेशभर में आज मंगलवार को कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है। इस बीच वन मंत्री केदार कश्यप का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि, बलौदाबाजार की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, इसमें विपक्षी दल का हाथ है। अभी मामले की जांच चल रही है, जांच में जो दोषी होगा, उस पर सख्त कार्रवाई होगी।
मंत्री कश्यप ने कहा, कानून से कोई नहीं बच सकता। दोबारा ऐसी घटना ना हो, इस पर सरकार का प्रयास है। कांग्रेस पूरी प्रकरण को लेकर आज प्रदेश में प्रदर्शन कर रही है, ये वही लोग हैं, जो वहां पर पीछे से उनको सपोर्ट किए। भड़काने का काम किए। अब पूरे मामले को लेकर राजनीति कर रहे। सीएम और गृहमंत्री का स्पष्ट तौर पर कहना है कि किसी भी आरोपित को बख्शा नहीं जाएगा।
वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा, कांग्रेस हार की समीक्षा नहीं कर रही, क्योंकि उनको पहले से पता था कि उनकी हार होगी तो समीक्षा क्या करेंगे? कांग्रेसी हार के कारण से इस तरह से उपद्रव करने वालों के साथ खड़े नजर आ रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ गायत्री प्रसाद