आधारभूत सुविधाओं का तेजी से हो रहा विकास : राजस्व मंत्री वर्मा

 


-बालौदाबाज़ार नगर पालिका में 34 विकास कार्याे के लिए 2 करोड़ 21 लाख रुपये जारी

बालौदाबाज़ार / रायपुर 18 अक्टूबर (हि.स.)। विष्णु के सुशासन में राज्य में विकास की बयार बह रही है। ऐसा कोई क्षेत्र नही जहाँ पर आमजनों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर कार्य न किया जा रहा हो। राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा के प्रयास से बलौदाबाजार विधानसभा के बलौदाबाजार नगर पालिका में अधोसंरचना के 34 विभिन्न विकास कार्याे हेतु 2 करोड़ 21 लाख 23 हज़ार रुपये की स्वीकृति नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा दी गई है। उन्होंने कहा कि सरकार आमजनों आधारभूत जरूरतों को पूरा करने के साथ-साथ सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए विकास कार्याे के लिए प्रतिबद्ध है।

बालौदाबाज़ार नगर पालिका में वित्तीय वर्ष 2024-25 में अधोसंरचना मद अंतर्गत जिन विभिन्न विकास कार्यों हेतु राशि की घोषणा की गई है उसमें वार्ड क्र.1 पाटकर ठेला से ज्योति चांवला के घर तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य के लिए 4 लाख 61 हज़ार रुपये, सोनपुरी रोड मेन नाली में स्लैब निर्माण कार्य के लिए 2 लाख 68 हज़ार रुपये और हेतराम मनहरे के घर से पटेल इलेक्ट्रिकल्स तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य के लिए 7 लाख 13 हज़ार रुपए शामिल है। इसी तरह वार्ड क्र.2 कलेक्ट्रेट बंगला के सामने दुर्गा मंदिर में बाउण्ड्रीवाल निर्माण कार्य के लिए 7 लाख रुपये ,पुलिस कॉलोनी में आर.सी.सी. नाली कव्हर निर्माण कार्य के लिए 1लाख 47 हज़ार रुपये, जिला अस्पताल से केन रोड तक नाली कव्हर निर्माण कार्य के लिए 1 लाख 57 हज़ार रुपये, मेन रोड से नम्रता चौबे घर होते हुए सत्यम यादव घर तक आर.सी.सी. नाली कव्हर निर्माण कार्य के लिए 1 लाख 75 हज़ार रुपये की स्वकृति दी गई है।

वार्ड क्र.3 संतोषी मंदिर से लाल डेयरी के घर तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य के लिए 3 लाख 91 हज़ार रुपये, वार्ड क्र.4 एस.पी.ध्रुव के घर से पी.सी. बंजारे के घर तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य के लिए 2 लाख 22 हज़ार रुपये और हेतराम आचले के घर से दिलीप कुमार खुटे के घर तक सी.सी. रोड एवं आर.सी. सी.नाली निर्माण कार्य के लिए 3 लाख 63 हज़ार रुपये, वार्ड क्र.5 आरोग्य ब्लड बैंक से नरोत्तम सोनी के घर होते हुए राजेश कुमार आजाद के घर से नरेश मिश्रा घर तक सी.सी. रोड एवं आर.सी.सी. नाली निर्माण कार्य के लिए 12 लाख 10 हज़ार रुपये, वार्ड क्र.6 गुरुघासीदास सामुदायिक भवन में फ्लोरिंग कार्य के लिए 3 लाख 68 हज़ार रुपये, वार्ड क्र.6 सुविधा पान दुकान से किशोर बाजपेयी के घर तक आर.सी.सी. नाली निर्माण कार्य के लिए 4 लाख 69 हज़ार रुपये, वार्ड क्र.6 सोलहा तालाब पार में सी.सी. रोड निर्माण कार्य के लिए 11 लाख 54 हज़ार रुपए,वार्ड क्र.8 प्रभु पटेल के घर से मॉवली मंदिर के पीछे तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य के लिए 8 लाख 02 हज़ार रुपए और रमाकांत पाण्डेय के घर से शत्रुहन पटेल के घर तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य के लिए 1 लाख 80 हज़ार रुपये,वार्ड क्र.9 मॉवली मंदिर गेट से ठाकुर देव चौक तक बी.टी. रोड कार्य के लिए 12 लाख 40 हज़ार रुपये की स्वीकृति दी गई है।

इसी तरह वार्ड क्र.10 दिलखुश ढाबा रायपुर रोड से जगदम्बा ग्लास तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य के लिए 12 लाख 28 हज़ार रुपए,वार्ड क्र. 11 प्यारे पटेल के घर से ध्यानु गुप्ता के घर तक आर.सी.सी. नाली निर्माण कार्य के लिए 8 लाख 43 हज़ार रुपये और राजकुमार बंजारे के घर से रामरतन कुर्रे के घर तक आर.सी.सी. नाली निर्माण कार्य के लिए 2 लाख 16 हज़ार रुपये, वार्ड क्र. 12 अरविंद उद्यान से छोटू टण्डन के घर तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य के लिए 3 लाख 16 हज़ार रुपये और अरविंद उद्यान से छोटू टण्डन के घर तक आर.सी.सी. नाली निर्माण कार्य के लिए 3 लाख 84 हज़ार रुपये, वार्ड क्र. 13 एवं 14 गांधी चौक सौन्दर्यीकरण कार्य के लिए 9 लाख 90 हज़ार रुपये, वार्ड क्र. 14 निशांत शुक्ला के घर से चेतन मिल मेन रोड तक बी.टी. रिनिवल कार्य के लिए 5 लाख 23 हज़ार रुपये, निशांत शुक्ला के घर से शेखर शुक्ला बड़ी दुकान तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य के लिए 1 लाख 81 हज़ार रुपये और महमूद अली के घर से संतू धोबी, मुन्ना गुप्ता से राम मंदिर तक, मेन रोड से अनादि मिश्रा घर होते हुए महराम दुकान तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य के लिए 6 लाख19 हज़ार रुपये, वार्ड क्र. 16 आजाद चौक से गौरीशंकर डोंगरे घर तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य के लिए 4 लाख 13 हज़ार रुपये और खेदू यादव के घर से सुमीत यादव के घर तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य के लिए 2 लाख 76 हज़ार रुपये, वार्ड क्र. 17 लक्ष्मी नगर शुक्ला घर से बब्बन वर्मा के घर तक आर.सी.सी. नाली निर्माण कार्य के लिए 4 लाख 20 हज़ार रुपये, वार्ड क्र. 18 रानी सागर तालाब से नगर भवन के पीछे तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य के लिए 5 लाख 02 हज़ार रुपये और नगर भवन के बाजू से शासकीय सोसायटी होते हुए कन्हैया सेन के घर तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य के लिए 3 लाख 18 हज़ार रुपये, वार्ड क्र. 19 महामाया नगर में पाथवे एवं आरसीसी नाली निर्माण कार्य के लिए 9 लाख 21 हज़ार रुपये, वार्ड क्र.19 एवं 20 गार्डन चौक से षष्ठी मंदिर होते हुए रवि कन्नौजे घर तक बी.टी.टॉप रिनिवल कार्य के लिए 43 लाख 07 हज़ार रुपये, वार्ड क्र.21 रमेश विश्नोई के घर से हाईस्कूल मेन रोड तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य के लिए 6 लाख 46 हज़ार रुपये के विकास कार्य स्वीकृत किये गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल