बलौदाबाजार : अवैध चखना सेंटर सहित आसपास के अतिक्रमण को हटाया गया

 


बलौदाबाजार, 12 दिसंबर (हि.स.)। कलेक्टर चंदन कुमार के निर्देश पर मंगलवार को रिसदा रोड़ स्थित अवैध चखना सेंटर सहित आस पास के अतिक्रमण को हटाया गया है। इसके साथ ही नगर पालिका परिषद बलौदाबाजार द्वारा बाजार स्थित मटन मार्केट के दुकानों को 24 घंटे के भीतर हटने एवं प्रस्तावित नवीन मटन मार्केट में शिफ्ट होने के निर्देश सभी दुकानदारो को दिए हैं।

नगर पालिका आधिकारी ठाकुर ने मंगलवार को बताया कि, नगर में अतिक्रमित जगहों का चिन्हांकन कर लिया गया है। आने वाले 2-3 दिनों में लगातर सख्त कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर चंदन कुमार ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि, अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई करे एवं इसकी जानकारी निर्धारित माध्यम से जिला कार्यालय को दी जाए। आज की कार्रवाई में बलौदाबाजार तहसीलदार राजू पटेल,कोतवाली थाना प्रभारी सहित राजस्व, पुलिस, नगरीय प्रशासन विभाग के अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/गायत्री प्रसाद