बलौदाबाजार में हुई हिंसा और आगजनी मामले में मुख्य साजिशकर्ता समेत तीन आरोपितों की गिरफ्तारी

 




रायपुर, 15 जुलाई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में हुई हिंसा और आगजनी मामले में बलौदाबाजार पुलिस ने सोमवार को हिंसा और आगजनी के मुख्य साजिशकर्ता माने जानें वाले मोहन बंजारे समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। वहीं आज भीम रेजिमेंट के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश चतुर्वेदी ने अपने साथी हेमंत बंजारे के साथ सीजेएम कोर्ट में आत्‍मसमर्पण किया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपित को पूछताछ के लिए न्यायालय से 20 जुलाई तक रिमांड मांगा। इस पर कोर्ट ने 18 जुलाई तक पुलिस रिमांड दिया है।

आरोपित के अधिवक्ता शारिक खान ने बताया कि उनके अलावा तीन अन्य अधिवक्ताओं ने पैरवी की और उनके पक्षकार दिनेश चतुर्वेदी व हेमंत बंजारे ने मामले में संलिप्तता से इंकार करते हुए पुलिस रिमांड का विरोध किया। पुलिस ने 20 जुलाई तक रिमांड मांगा था, जिस पर हमारे विरोध के बाद 18 जुलाई तक रिमांड दिया गया है। रिमांड मिलते ही पुलिस ने आरोपितों को अपनी कस्टडी में ले लिया है।

पुलिस ने जानकारी दी है कि मुख्य साजिशकर्ता माने जानें वाले आरोपित शासकीय शिक्षक मोहन बंजारे ने धरना प्रदर्शन में मंच संचालक और दूसरे जिलों से लोगों को बलौदाबाजार बुलाने का काम किया था।

उल्लेखनीय है कि, चार दिन पहले पुलिस ने भीम क्रांतिवीर छात्र संघ प्रदेश अध्यक्ष गोपी बंदे और भीम क्रांतिवीर उपाध्यक्ष संदीप कोसले को भी गिरफ्तार किया है। इन दोनों आरोपितों पर आंदोलन की तैयारी, रूपरेखा बनाने, आंदोलन के लिए अनुमति और आयोजक समिति के अहम सदस्यों के रूप में शामिल होने का आरोप है। पुलिस ने वीडियो, सीसीटीवी फुटेजों के आधार पर अब तक के इस मामले में 163 आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

ज्ञात हो कि दस जून को बलौदाबाजार में आयोजित धरना प्रदर्शन में शामिल लोगों ने पुलिस बल पर पत्थर बाजी, मारपीट करते हुए संयुक्त कार्यालय में खड़ी सौ वाहनों में आग लगा दी थी।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा / चन्द्र नारायण शुक्ल