रायपुर : राजनीति में शुचिता का पर्याय रहे बाजपेयी : भूपेश

 


रायपुर, 25 दिसंबर (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न पं. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर नमन किया। उन्होंने ट्विटर हैंडल एक्स पर पोस्ट में लिखा कि राजनीति में शुचिता का पर्याय रहे अटल जी ने विचारधारा की भिन्नता को कभी कड़वाहट में नहीं बदला। उनके उदारवादी विचारों का अनुसरण ही उन्हें हमारी सच्ची श्रद्धांजलि है।

उन्होंने साथ ही आजाद भारत के प्रथम भारतीय गवर्नर जनरल चक्रवर्ती राजगोपालाचारी जी की पुण्यतिथि पर सादर नमन किया। उनका सरल, सहज एवं सैद्धांतिक जीवन सदैव हमें प्रेरणा प्रदान करता रहेगा।

महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी की जयंती पर हम सब उनका पवन स्मरण करते हैं। भारत माता की सेवा में अपना जीवन समर्पित करने वाले मालवीय जी ने भारतीयों में आत्म गौरव की भावना प्रबल करने हेतु गुलामी के दौर में भी “बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय” जैसे उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान की स्थापना की। विशाल व्यक्तित्व के बाद भी मालवीय की सरलता एवं सहजता सदैव हमें मानव कल्याण हेतु प्रेरित करती रहेगी।

क्रिसमस की आप सभी देश एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मान्यता है कि आज के ही दिन प्रभु यीशु मसीह का जन्म हुआ था, खुशियों का यह त्योहार आप सभी के जीवन को और भी प्रसन्नता प्रदान करे।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल