कवर्धा में बैगा छात्रा की संदिग्ध माैत, पुलिस जांच में जुटी
कवर्धा, 21 दिसंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में आवासीय विद्यालय पोलमी के 6वीं कक्षा की छात्रा राजेश्वरी की संदिग्ध परिस्थितियों में अस्पताल में मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही कुकदूर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक राजेश्वरी नवा गांव की निवासी थी, जो पोलमी स्थित कन्या आवासीय विद्यालय में रहकर पढ़ाई कर रही थी। शनिवार को उसकी तबीयत बिगड़ने पर कुकदूर सीएचसी लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे छुट्टी दे दी। शीतकालीन छुट्टी होने के कारण छात्रा को उसके परिजन घर लेकर आ गए। घर पहुंचने के बाद राजेश्वरी की हालत और भी ज्यादा बिगड़ गई। परिजनों ने घर पर ही बैगा बुलाकर झाड़-फूंक करवाया, लेकिन तबीयत काफी बिगड़ने पर वह छात्रा को कुकदूर सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने छात्रा की मौत को संदिग्ध मानते हुए जांच की मांग की है। घटना की सूचना मिलते ही कुकदूर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
मामले में आदिम जाति कल्याण विभाग के आयुक्त एलपी पटेल ने रविवार काे बताया कि पोलमी कन्या छात्रावास की छात्रा राजेश्वरी जो कि 6वीं की छात्रा थी, उसकी अचानक तबियत शनिवार काे बिगड़ गई थी। हॉस्टल अधिक्षिका द्वारा छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टर ने छुट्टी दे दी। शीतकालीन छुट्टी के चलते छात्रा के परिजन आकर बच्ची को घर ले गए, जहां शाम को फिर उसकी तबीयत बिगड़ गई। तब परिजनों ने बच्ची को कुकदूर अस्पताल (सीएचसी) में भर्ती कराया था, जहां उसकी मौत हो गई। जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि बच्ची की मौत कैसे हुई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल