कोरबा : बहुजन समाज पार्टी की आत्मसम्मान व स्वाभिमान जगाओ यात्रा कोरबा में 29 सितंबर को
कोरबा, 28 सितंबर (हि. स.)। बहुजन समाज पार्टी की छत्तीसगढ़ इकाई के नेतृत्व में आत्मसम्मान व स्वाभिमान जगाओ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह यात्रा 29 सितंबर को कोरबा में होगी। यात्रा चोटिया से शुरू होकर कटघोरा, बांकी, एंटीपीसी, दर्री, सीएसईबी चौक से होते हुए सुभाष चौक पर समाप्त होगी। कार्यक्रम दोपहर 12 से 3 बजे तक चलेगा। कार्यक्रम में केंद्रीय नेता रामजी गौतम आरक्षण के मुद्दे पर चर्चा करेंगे। जिला प्रभारी डीआर जटवार और जिला अध्यक्ष फूल चंद सनवानी भी उपस्थित रहेंगे।
देश भर में आरक्षण को लेकर चर्चा हो रही है। इस मुद्दे पर बहुजन समाज पार्टी अपनी आवाज उठाएगी। कोरबा विधानसभा के बाद रामपुर विधानसभा के भैसमा, तुमानं में भी यात्रा का आयोजन किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी