आयुष्मान पखवाड़ा 20 से 30 सितंबर तक होगा आयोजित

 


रायपुर, 20 सितंबर (हि.स.)। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा आयुष्मान पखवाड़ा का आयोजन 20 सितंबर से 30 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा। पखवाड़े के दौरान हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड का पंजीयन के लिए आपके द्वार आयुष्मान अभियान चलाया जाएगा।

जनप्रतिनिधियों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से आयुष्मान चौपाल और सभा का आयोजन किया जाएगा। आयुष्मान भारत स्वास्थ्य जांच शिविर, आयुष्मान भारत साइकिल एवं बाइक रैली, स्कूलों में निबंध प्रतियोगिता, स्वास्थ्य दौड़ का आयोजन समेत विभिन्न आयोजन किए जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर