आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु तीन दिवसीय महाअभियान 15 जून से
जगदलपुर, 13 जून (हि.स.)। कलेक्टर विजय दयाराम के निर्देशानुसार विकासखण्ड बस्तर, बकावण्ड एवं जगदलपुर नगर निगम के समस्त वार्डो में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु तीन दिवसीय महाअभियान का आयोजन 15,16 एवं 17 जून 2024 को किया जा रहा है। महाअभियान के दौरान विकासखण्ड बस्तर एवं बकावण्ड के ग्राम पंचायतों तथा नगर निगम जगदलपुर के समस्त वार्डों में शिविर लगाकर छुटे हुए समस्त हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि आयुष्मान कार्ड के माध्यम से एपीएल राशन कार्डधारी परिवार को 50 हजार रुपये तथा बीपीएल राशन कार्डधारी परिवार को 5 लाख रुपये तक के निःशुल्क उपचार की सुविधा प्रदान की जाती है। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आयुष्मान कार्ड होना आवश्यक है। आमजन से अपील की जाती है कि महाअभियान के दौरान अपने और अपने परिवार के समस्त सदस्यों का आयुष्मान कार्ड अवश्य बनाएं। योजना से संबंधित अन्य जानकारी के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ता व मितानिन से सम्पर्क करें।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे/केशव